Haryana

सोनीपत: ऑपरेशन ट्रैकडाउन में हत्या व हथियार तस्करी के पांच आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में हुई दो

हत्याओं व अवैध हथियार तस्करी की घटनाओं में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार

किया है। सभी मामलों में पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश

किया।

पहला मामला ईंटों से पीटकर 13 नवम्बर 2025 को गोहाना क्षेत्र

के गांव मुंडलाना में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि मृतक

तालाब का ठेका लेकर वहीं बनी कोठड़ी में रहता था। रात में दो व्यक्तियों ने ईंटें मारकर

उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना सदर गोहाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या

का मामला दर्ज किया और खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों मोहित व मोनू निवासी

मुंडलाना को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

दूसरा मामला सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या का है। 28

जुलाई 2025 को गांव खेड़ी दमकन में अवकाश पर आए एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या

कर दी गई थी। कांवड़ यात्रा दौरान हुई कहासुनी के चलते दो व्यक्तियों ने रात एक बजे

जवान पर गोली चला दी। इस मामले में पहले ही पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। आगे

की जांच में पुलिस ने दो और आरोपी दीपेन्द्र उर्फ दीपांशु व हिमांशु, निवासी रायपुर

को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत आदेश अनुसार दोनों को जमानत पर रिहा किया

गया।

तीसरा मामला अवैध हथियार तस्करी का है। गन्नौर क्राइम यूनिट

को 14 नवम्बर 2025 को सूचना मिली कि पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार

के साथ किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारकर जसबीर उर्फ

जस्सी निवासी जींद को काबू किया। तलाशी में उसकी पैंट से देशी कट्टा 315 बोर बरामद

हुआ। थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में शस्त्र अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को

अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इन तीनों मामलों में पुलिस की त्वरित

कार्रवाई से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है तथा आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना