CRIME

शादियाँ रचाकर पैसों की वसूली करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार पुलिस टीम ने रविवार को शादी कराने के बदले मोटी रकम वसूलने वाले अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शादियाँ रचाकर पैसों की वसूली करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना लाइनपार प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नामित व प्रकाश में आये 05 अभियुक्तगण अजय प्रकाश सविता पुत्र जय प्रकाश सविता निवासी हिमायुपुर थाना दक्षिण, शाहरुख पुत्र रिजवान निवासी अलीपुर अलीगंज के पास थाना सराय जनपद एटा, अमर सिंह राठौर पुत्र नाथूराम राठौर निवासी रसूलपुर थाने के पास थाना रसूलपुर, रंजना उर्फ पूनम पुत्री सनोज साहनी निवासी सिकोरना नूर टोला थाना कदवा जिला कटिहार, बिहार व रानी पुत्री पप्पू राउत निवासी कोरीडिह थाना जसीडिह जिला देवगढ, झारखण्ड को नकटपुरा रेलवे अंडर पास बनी समाधी के पास से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख ने बताया कि वह बिहार व झारखंड से लडकियाँ (दुल्हन) ले आने का कार्य करता है तथा फिरोजाबाद का अजय प्रकाश ग्राहक (लड़का) मुहैया कराता है और अमर सिंह लडकियों को अपना रिश्तेदार बताकर रूकने की व्यवस्था करता है। रंजना व रानी दोनों दुल्हन बनकर शादी करती है तथा मौका मिलने पर जेवरात, रूपये पैसे आदि लेकर फरार हो जाती है। इस गिरोह द्वारा बताया गया है कि इनके द्वारा अब तक चित्तोडगढ (राजस्थान), हरियाणा व उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रान्तों में इस तरह की घटना की जा चुकी है। यह लोग मिलकर एक संगठित गिरोह चलाकर जनता के भोले भाले लोगों की शादी कराकर शादी के बदले मोटी रकम वसूलते है एवं लोगों को ठगते हैं तथा इनके गिरोह की लड़किया अन्य प्रान्त बिहार व झारखंण्ड की होती है। जिनका एक मात्र उद्देश्य शादी करके लड़का पक्ष से मोटी रकम वसूलकर आर्थिक लाभ कमाना होता है तथा शादी के बाद दुल्हन लड़का पक्ष के घर से जेवरात व रूपये लेकर फरार हो जाती है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही की गई है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top