CRIME

धर्मशाला गोलीकांड के पांचों आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

गोलीकांड के आरोपी।

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार में बीते शुक्रवार देर रात स्थानीय युवक से कहासुनी उपरांत पंजाब के युवकों द्वारा पिस्टल से फायर करने के मामले में पड़ोसी राज्य पंजाब से पुलिस द्वारा धरे गए पांचों युवकों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन पांचों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस सारी घटना के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए तुरन्त एक विशेष टीम का गठन करके बाहरी राज्य में आरोपियों की तलाश हेतू भेजा गया। इस टीम ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास आरंभ किए। टीम द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब के विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। देर रात हुए इस घटनाक्रम में आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई कडिय़ों को जोड़ते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया और इस घटना के संबंध में मामले के तहत थाना धर्मशाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद से इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर इस सारे मामले से संबंधित हर पहलू की जांच की जा रही है।

उधर, एसपी अशोक रत्न ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब से गिरफ्तार पांचों युवकों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top