उरई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उरई जिले में कालपी बस स्टैंड के पास स्थित शताब्दी ट्रैवेल्स के कार्यालय में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद के बाद आगजनी की घटना से तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए पांच आरोपिताें काे गिरफ्तार किया है। जबकि कई फरार आराेपिताें की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना में शामिल सभी आरोपिताें पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा शनिवार काे बताया कि शताब्दी ट्रैवेल्स के कार्यालय में बीती रात एक कपल बैठा था। इसी दौरान कुछ युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और उन्होंने मोबाइल फोन से कपल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई। तकरार बढ़ते हुए दाेनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैवेल्स कार्यालय में आग लगा दी, जिससे अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। मारपीट और आगजनी की सूचना पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में करत हुए तहकीकात शुरू की।
एएसपी ने बताया कि इलाके में पुलिस ने पैदल मार्च किया। जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ उरई कोतवाली में मारपीट, आगजनी और दंगा-फसाद जैसे मामले दर्ज किए गए हैं। घटना में शामिल अन्य फरार आराेपिताें की तलाश जारी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। आराेपिताें पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
