

मुंगेली /रायपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में सात साल की मासूम लाली गोस्वामी की तंत्र-मंत्र और सिद्धि के अंधविश्वास में बलि देकर बीते अप्रैल माह में हत्या कर दी गई थी । घटना के तीन महीने बाद पुलिस ने शनिवार को 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बच्ची का चचेरा भाई चिम्मन गिरी गोस्वामी (40 वर्ष), हत्या की मास्टरमाइंड भाभी ऋतु गोस्वामी (36 वर्ष), एक कथित तांत्रिक- बैगा रामरतन निषाद (45 वर्ष)और ,सहयोगी नरेंद्र मार्को (21 वर्ष )और आकाश मरावी (21 वर्ष )शामिल हैं ।
मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज पत्रकारों को लाली हत्याकांड की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोरमी के कोसाबाड़ी इलाके की मासूम लाली की तंत्र-मंत्र के जरिए धन प्राप्ति और सिद्धि हासिल करने के लालच में हत्या की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में बच्ची का चचेरा भाई, भाभी और एक कथित तांत्रिक भी शामिल है। आरोपितों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को लाली की मां पुष्पा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रात से लापता है। पहले अपहरण का केस दर्ज किया गया । 6 मई को गांव के पास स्थित श्मशान घाट के पास कुछ हड्डियां मिलीं, जिनकी डीएनए जांच में लाली की अस्थियां होने की पुष्टि हुईं। शरीर पर चोटों के निशान से हत्या का मामला दर्ज किया गया ।पुलिस ने 8 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर कुछ परिजनों से पूछताछ की गई। आरोपितों को पकड़ने के बाद उनका नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया गया, जिसमें उनके द्वारा हत्या किये जाने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मां पुष्पा और चिम्मन की पत्नी ऋतु का पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया। जिससे पता चला कि कि ‘झरन पूजा’ के लिए ही बालिका की बलि देने की योजना थी। झरन पूजा को लेकर गांव में यह धारणा है कि इससे मनचाहा पैसा मिलता है।पूजा के लिए लाली को लाने का आदेश ऋतु गोस्वामी ने दिया। बालिका को लाने के लिए नरेंद्र मार्को को पैसे दिए गए। तंत्र-मंत्र की सामग्री चिम्मन गिरी ने जुटाई। तांत्रिक अनुष्ठान रामरतन निषाद ने किया था और आकाश मरावी ने शव को दफनाने में मदद की।
लाली की हत्या और तांत्रिक अनुष्ठान की सच्चाई सामने आने के बाद पूरे गांव के लोग शोक में और स्तब्ध हैं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
