सोनीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को
लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या और परिजनों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस
ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो महिलाओं
सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक अपचारी बालक को भी अभिरक्षा
में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
घटना 24 अगस्त की है जब शिकायतकर्ता जगत ने आरोप लगाया कि
राजकुमार, कृष्ण और उनके परिजनों ने कब्जे की नीयत से उसके प्लॉट का गेट उखाड़कर नया
गेट लगा दिया। आपत्ति करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। उसी शाम जब जगत
अपने परिजनों संग प्लॉट पर पहुंचा तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से
हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं
में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सहायक उप-निरीक्षक मनीष की टीम ने आरोपियों कृष्ण,
राजकुमार, विकास और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने सभी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, पकड़े गए नाबालिग आरोपी
को बाल न्यायालय के आदेशानुसार अंबाला बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्लॉट कब्जे को लेकर पैदा हुए विवाद ने
हिंसक रूप ले लिया, जिसमें निर्दोष महिला की जान चली गई। मामले की गहन जांच जारी है
और पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
