
दमका, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के शिकारीपाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा जल योजना में उपयोग होने वाले पाइप चोरी करते हुए पांच आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साथ ही पाइप लोड ट्रक और हाइड्रा को भी जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड ने सड़क किनारे और अन्य जगहों पर गंगा जल योजना के तहत् हर घर जल नल योजना के लिए पाइप बिछाने के लिए बड़ी पाइप रखी गई है। इस बड़ी पाइप के माध्यम छोटी पाइप के जरिए घरों में गंगा जल पहुंचाया जायेगा। यह जल साहेबगंज गंगा नदी से लाई जाएगी।
सड़क किनारे होने के कारण किसी को शक भी नहीं होगा कि पाइप कौन ले जा रहा है। इसी मौका का लाभ उठा कर चोर दिन के उजाले में हाइड्रा क्रेन की सहायता से इतनी बड़ी और भारी पाइप को उठा कर ट्रक में रख रहे थे। इसी बीच कंपनी के एक कर्मी उसी रास्ता से गुजर रहा था। उसे शक हुआ तो उसने कंपनी के मैनेजर और शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस उस स्थान पर पहुंच कर रंगे हाथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसका मास्टर माइंड जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है। वह मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के सहायक मैनेजर राम बहादुर चौरसिया ने बताया कि करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति को ट्रक में लोड कर लिया गया था। इससे पहले भी कई बार सड़क किनारे रखे पाइप की चोरी हुई है।
पुलिस के गिरफ्त में आये पांच लोगों में सनोज गिरी, सोनू कुमार, जोगेंद्र सिंह, सोनू और मुनीर अंसारी शामिल हैं। इसमें जोगेंद्र सिंह और सोनू हरियाणा के झांझर जिले के निवासी हैं, जबकि सनोज गिरी और सोनू कुमार बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं। वहीं ट्रक में लोड करने में हेल्पर का काम कर रहे मुनीर अंसारी शिकारीपाड़ा के ही शिवताला गांव का का रहनेवाला है। ट्रक पर हरियाणा का नंबर प्लेट लगा है। जिस पर एचआर-63 एफ-5633 नंबर अंकित है, जबकि हाइड्रा में दुमका का नंबर अंकित है।
कंपनी के मैनेजर राम बहादुर चौरसिया जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी हैं। उनके बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। कांड संख्या 93/25 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इधर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए पाइप लोड ट्रक और हाइड्रा को जब्त कर थाने ले आई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
