
पानीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने रैरकला गांव के खेतों में एक युवक को बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनमे दो आरोपियों को बतरा कॉलोनी निवासी रिंकू व दिवान नगर कच्चा कैंप निवासी सुमित को रविवार को व तीन आरोपियों दिवान नगर कच्चा कैंप निवासी विक्रम उर्फ विक्की, डिमाना गांव निवासी गगन व मुखिजा कॉलोनी निवासी युवराज को सोमवार शाम को गिरफतार किया है। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने चार साथी आरोपियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चीता, राहुल उर्फ काला व फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी सुरेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया था उसने मछली पालन के लिए रैरकला गांव में तालाब को ठेके पर लिया हुआ है। तालाब से मछली चोरी हो जाती थी। 8 सितंबर की देर रात वह उसका बेटा विक्रम, भांजा, सुमित, रिंकू सौरभ व राहुल, जतिन व बेटे के भांजे सुमित के अन्य तीन चार दोस्तों के साथ अपनी कार व अन्य कई बाइकों पर सवार होकर तालाब की निगरानी के लिए रैरकला गांव गए थे। वहां गांव की और से दो युवक खेतों की और जाते दिखे। मछली चोरी के शक में वह दोनों युवकों को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर तालाब के पास खेतों में ले गए।
वहां रस्सी से बांधकर दोनों को लाठी, डंडों से पीटा के साथ ही मछली निकालने वाले काटे से चोट मारी। वारदात को छुपाने के लिए उसने डॉयल 112 पर काल कर सूचना दी कि उसने मछली चोरी करने वाले दो चोर पकड़े है। और दोनों युवकों की रस्सी खोलकर वह सभी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों रिंकू व सुमित को न्यायाय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। तीन आरोपियों विक्रम उर्फ विक्की, गगन व युवराज को मंगलवार काे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
