CRIME

प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा पर कार्यरत उपनिरीक्षक अजय कुमार अंचल, सिपाही राकेश सरोज को कमला देवी पत्नी बेचन गौतम निवासी ग्राम रामपुर बावरिहा द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच करने गए हुए थे। राम लौट गौतम पुत्र मोतीलाल, कमलेश गौतम व लाला उर्फ रंजीत गौतम पुत्र राम लौट, लक्ष्मीकांत गौतम पुत्र राम लवट एवं मंतोरा देवी पत्नी राम लवट रामपुर बावरिया एक राय होकर कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से उनके उपर हमला कर दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना आसपुर देवसरा मुकदमा दर्ज किया गया। चेकिंग के दौरान मुुखबिर की सूचना पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त दो डण्डा एवं एक हसिया बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top