CRIME

मछली पकड़ने गए मजदूर की तालाब में डूबकर मौत

मछली पकड़ने गए मजदूर की तालाब में डूबकर मौत

हरदोई,17 सितंबर (Udaipur Kiran) बुधवार को थाना पिहानी क्षेत्र के सहादत नगर निवासी एक मजदूर की मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार विजय कश्यप पुत्र रामशरण कश्यप (35) मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। बुधवार दोपहर गांव के पूर्व दिशा में स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था। तालाब में जाल डालते वक्त उसका पैर तालाब के किसी गड्ढे में फंस गया और वह डूब गया। ज्यादा देर तक विजय कश्यप के तालाब से बाहर न निकलने पर मछली पकड़ रहे साथी उसकी खोज-बीन करने लगे। आसपास के सहयोगियों की मदद से विजय कश्यप को तालाब से निकालकर बाइक से उसे अस्पताल पहुंचाने की काेशिश की गई लेकिन बस स्टैंड तक पहुंचते ही उसने दम ताेड़ दिया। भीड़ में से ही किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top