शिवसागर (असम), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (एडीआरई) के ग्रेड-III पदों के परिणाम आज घोषित होने के साथ ही पूरे राज्य में हर्ष की लहर दौड़ गई। लगभग 7,650 अभ्यर्थियों को 50 विभागों में नियुक्ति मिलने की घोषणा हुई।
इन्हीं सफल उम्मीदवारों में डिमो चारघुवा गांव के माधुर्य बोरा का नाम भी शामिल है, जिसकी प्रेरक कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। अत्यंत गरीब परिवार से आने वाले माधुर्य, भद्र कृष्ण बोऱा और रूमी बोऱा के पुत्र हैं। उनके पिता मछली पकड़कर और बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार ने माधुर्य की पढ़ाई में कभी हार नहीं मानी।
माधुर्य की सफलता की खबर मिलते ही गांव में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों और परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि राज्यभर के उन गरीब परिवारों के लिए प्रेरणा भी है जो संघर्षों के बावजूद सपने देखने का साहस रखते हैं।
परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का आभार व्यक्त किया है कि राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया। माधुर्य की सफलता ने यह साबित कर दिया कि परिश्रम, निष्ठा और ईमानदार शासन से हर सपना साकार हो सकता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
