
रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की सत्र 2025-27 की प्रथम कार्यसमिति बैठक 31 अगस्त को जमशेदपुर के मानगो स्थित रीवा रिसोर्ट एंड वेंक्वेट हॉल में होगी।
यह जानकारी गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल स्वागत होगा। महामंत्री प्रतिवेदन, उपाध्यक्ष और मंत्रियों की रिपोर्ट, पूर्व अध्यक्षों के उद्गार, संविधान संशोधन, नए कार्यालय पर विचार, सदस्यता विस्तार, आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन एवं नई उमंग प्रांतीय अधिवेशन की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
संस्था के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कार्यसमिति के सभी सदस्यों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
