HEADLINES

मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के विरुद्ध पहली गवाही दर्ज

फ़ाइल फ़ोटो राहुल गांधी

रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि के केस में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई।

बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में गवाह आनंद कुमार मोदी की गवाही दर्ज हुई। इसके बाद गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन करने के लिए राहुल गांधी ने समय मांगा। अब कोर्ट इस मामले में 20 सितंबर को सुनवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस की सभा में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेने के साथ कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी है, वे सभी चोर हैं। इस कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top