Madhya Pradesh

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में एक बार फिर इंदौर को प्रथम पुरस्कार

महापौर ने नई दिल्ली में प्राप्त किया पुरस्कार

– स्वच्छता के साथ ही स्वच्छ वायु में इंदौर सिरमौर, महापौर ने नई दिल्ली में प्राप्त किया पुरस्कार

इंदौर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में लगातार शीर्ष पर रहने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब स्वच्छ वायु की दिशा में भी नई पहचान बना रहा है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में एक बार फिर इंदौर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जो शहर के सतत प्रयासों और जनसहभागिता का परिणाम है। यह सम्मान स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में आयोजित समारोह में इंदौर नगर निगम को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया दिल्ली में उपस्थित रहे।

इंदौर नगर निगम की प्रमुख पहलें

– सड़क रखरखाव एवं यांत्रिक सफाई: गड्ढामुक्त सड़कों का निर्माण और प्रतिदिन व्यापक यांत्रिक रोड स्वीपिंग से धूल जनन में कमी।

– धूल नियंत्रण उपाय: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जल छिड़काव टावर एवं मोबाइल स्प्रिंकलर की व्यवस्था।

– शहरी हरियाली : बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण एवं हरित आवरण विस्तार, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार।

– औद्योगिक ईंधन परिवर्तन : उद्योगों को स्वच्छ ईंधन के उपयोग के लिए प्रेरित कर प्रदूषण में कमी।

– निर्माण स्थल नियंत्रण: सभी निर्माण स्थलों पर केंद्रीय मानकों के अनुरूप धूल नियंत्रण प्रावधान लागू।

– जनजागरूकता एवं सहभागिता : IEC अभियान, सफाई अभियान, कचरा जलाने पर रोकथाम और सामुदायिक भागीदारी।

– परिवहन सुधार: इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों का संचालन, ई-वाहन चार्जिंग अवसंरचना का विकास।

– ठोस अपशिष्ट प्रबंधन: घर-घर से कचरा संग्रहण व पृथक्करण, खुले में कचरा फेंकने एवं जलाने की पूर्ण रोकथाम।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि “स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में लगातार शीर्ष पर आना इंदौर की जनता और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। जिस प्रकार स्वच्छता अभियान में इंदौर ने मिसाल कायम की है, उसी तरह वायु गुणवत्ता सुधार में भी हम सतत् रूप से कार्यरत हैं।” यह उपलब्धि इंदौर को स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ स्वच्छ वायु की दिशा में भी अग्रणी बनाती है और अन्य शहरों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत करती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top