Chhattisgarh

मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजरों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण

प्रशिक्षण

जगदलपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित प्रेरणा कक्ष में गणना सुपरवाईजर, सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के.की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित मतगणना दायित्व को निर्वहन करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर भी समझाया गया। वहीं मतगणना हेतु कंट्रोल यूनिट का हेंडआन भी करवाया गया।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन दायित्व में मतगणना कार्य भी महत्वपूर्ण है इस दायित्व को निभाने के लिए जो अवसर मिला है, उसे समन्वय एवं तालमेल के साथ संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरता पूर्वक समझें और प्रत्येक बारिकी को सीखें, ताकि अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन कर सकें।

गौरतलब है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट के ईव्हीएम मतों की गणना 14-14 टेबल में किये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, इव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। वहीं मतगणना दलों के शंकाओं का समाधान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने सभी गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मतगणना की प्रत्येक बारीकियों को सीखने-समझने कहा। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा कि मतगणना से सम्बंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि मतगणना करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस दौरान पर संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, एआरओ सुब्रत प्रधान एआर राणा एवं भरत कौशिक सहित मास्टर्स ट्रेनर्स मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top