
जींद, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय औद्योगिक संस्थान (आईटीआई) में दाखिले को लेकर गुरूवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई। आईटीआई जींद के विभिन्न 26 व्यवसायों में उच्चतम मेरिट 105 प्रतिशत तक पहुंची है। जबकि न्यूनतम मेरिट 34 प्रतिशत रही। कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड में 105 प्रतिशत तक मेरिट गई है। इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय में भी 105 प्रतिशत रही।
इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक व्यवसाय की मेरिट सूची 100 प्रतिशत रही। हिंदी स्टेनोग्राफर और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों ट्रेड की भी मेरिट सूची 105 प्रतिशत रही जो उच्चतम है। यह मेरिट सभी वर्गों को सम्मिलित करते हुए दर्शाई गई है। प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि इस मेरिट सूची के आधार पर दाखिला आठ जुलाई तक किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वे द्वितीय मेरिट सूची की प्रतीक्षा कर सकते हैं।
राजकीय आईटीआई जींद के लिए आए हैं साढ़े सात हजार आवेदन
जिलेभर की 25 राजकीय और निजी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में 5484 सीटें हैं। इनमें नौ राजकीय आईटीआई में 2928 और 16 निजी आईटीआई में 2556 सीटें शामिल हैं। वहीं जींद की राजकीय आईटीआई में साढ़े सात हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। ऐसे में इस बार आईटीआई में दाखिले को लेकर होड़ रहेगी। इस बार आईटीआई में दाखिले के लिए छात्र इसलिए भी आवेदन कर रहे हैं कि अग्निवीर योजना में जहां आईटीआई पास युवाओं को पांच नंबर की अतिरिक्त वेटेज दी जा रही है। इसके अलावा सेना, रेलवे में समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं। जिनमें आईटीआई कोर्स को प्राथमिकता दी जाती है।
दूसरे दौर की यह रहेगी प्रक्रिया
दूसरे राउंड के लिए नौ जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी होगी। पोर्टल खुलने के बाद नौ से दस जुलाई तक विद्यार्थी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैंं। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आएगा, वह विद्यार्थी 11, 12 और 14 जुलाई को आईटीआई में आकर फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं और 15 जुलाई तक विद्यार्थी फीस भर सकेंगे। इसके बाद तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी होगी। 16 जुलाई से 19 जुलाई तक दोबारा से विभाग द्वारा पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें विद्यार्थी अपने ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
