RAJASTHAN

रिफ 2026 में दिखाई जाने वाली फिल्मों की पहली सूची जारी

jodhpur

जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (एफएफएसआई) नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी तक जोधपुर में सर्किट हाउस रोड स्थित् मिराज सिनेमा ब्लूसिटी मॉल में आयोजित किया जाएगा।

12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 की पहली सूची आज जारी की गई, जिसमें कुल 25 फिल्मों को आधिकारिक रूप से रिफ प्रतियोगिता अनुभाग में चुना गया है, जिनमें 9 फीचर फिल्में और 16 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में डांस ऑफ शिवा, बीनदनी नंबर 1, रघुवीरम, द लास्ट लेटर, चेक इन चेक आउट, ओमलो, लॉस्ट वल्र्ड 2020, वेलकम टू वेगास, द ग्रेट डिपार्चर है। वहीं नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में मनु, लॉर्ड्स सिग्नल, अनौरस, मेरा स्कूल, फिंगर रिंग, स्टे्रयेस, मारी आंखोथी जोता, अली अली, द प्रेयर, डेविल्स लिस्ट, रूह, बेलएम द सोल ऑफ ब्यूटी, बसंती टेलर्स, अबव द लिमिट्स और जे शामिल है।

(Udaipur Kiran) / सतीश