Madhya Pradesh

पहले हरगढ़ में शिकार, अब गौरहा बीट में मिला तेंदुए का शव

पहले हरगढ़ में शिकार, अब गौरहा बीट में मिला तेंदुए का शव
तेंदुए का शव

जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के वन परिक्षेत्र सिहोरा में वन्यजीवों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ गए हैं। मंगलवार सुबह गौरहा–गंजताल रोड स्थित चितावर माता मंदिर के आगे सड़क किनारे तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही डीएफओ ऋषि मिश्रा समेत पूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र को रिस्ट्रिक्टेड जोन घोषित कर दिया।

घटनास्थल से नमूने एकत्र किए गए हैं और शहडोल से डॉग स्क्वॉड टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, मृत तेंदुआ लगभग आठ माह का नर बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि मामला शिकार का है या हादसे का।

गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में यह दूसरी घटना है जब सिहोरा वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत हुई है। इससे पहले 24 अक्टूबर को सरदा बीट के घुघरा निसर्ग फार्म हाउस में करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया गया था। उस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी, लेकिन अब तक शिकारियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

लगातार हो रही इन घटनाओं से वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक