Uttar Pradesh

यूपी में पहले दिन की पीईटी परीक्षा सम्पन्न

लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पेट 2025 शनिवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होनी है। प्रदेश के 48 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर तक दो पॉलियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है।

यूपी एसएसएससी पीईटी 2025 की पहली पॉली के लिए सुबह 8:00 बजे तक और दूसरी पॉली के लिए दोपहर 1:00 तक रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों की समूह ग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली पीईटी परीक्षा में लगभग 25 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा यूपी के 48 जिलों में हो रही है। इन जिलों में 10479 केंद्र बनाए गए हैं।

बरेली के अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने बताया कि प्रशासनिक निगरानी और पुख्ता इंतजाम के चलते परीक्षा जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। प्रथम पाॅली में 20,880 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 16,205 उपस्थित रहे जबकि 4,675 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाॅली में 20,880 के सापेक्ष 16,076 अभ्यर्थी उपस्थित और 4,804 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पाॅलियों में कुल 32,281 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top