Uttar Pradesh

माघ मेला की तैयारियों को लेकर प्रयागराज मंडल में प्रथम समन्वय बैठक

माघ मेला की समन्वय बैठक

प्रयागराज, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में आज आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर प्रथम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रयागराज अजय पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेला प्रशासन की ओर से एडीएम मेला दयानंद प्रसाद ने पावर प्वॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से आगामी माघ मेला की तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की। माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, विशेष ट्रेनों का संचालन, भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य यात्री सुविधाओं से सम्बंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं समयबद्ध कार्ययोजना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराया जा सके।

पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) नवीन प्रकाश, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम.एम. वारिस सहित प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top