Haryana

शाहबाद में स्थापित होगी पहली सहकारी सूरजमुखी तेल मिल

-सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने दी मंजूरी

चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अब प्रदेश में सहकारी क्षेत्र की पहली सूरजमुखी तेल मिल कुरूक्षेत्र के शाहबाद में स्थापित होगी। इसके लिए सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शाहबाद के गांव अजराना कलां में 8.97 एकड़ जमीन खरीद के लिए साढे 8 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि जमीन खरीद की प्रक्रिया को पूरी करने के साथ-साथ मिल स्थापना को लेकर आगामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

शुक्रवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सूरजमुखी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने व उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 नवंबर 2024 को कुरूक्षेत्र जिला के शाहबाद में सूरजमुखी तेल मिल स्थापित करने की घोषणा की थी। इस संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मार्किट कमेटी शाहबाद के गांव अजराना कलां स्थित सबयार्ड के साथ 8.97 एकड़ जमीन खरीद के लिए साढे 8 करोड रूपए की राशि को मंजूरी प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की पहली सहकारी क्षेत्र की सूरजमुखी तेल मिल की जमीन खरीद की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी तर्ज पर स्थापित होने वाली इस तेल मिल से कुरूक्षेत्र व आसपास के जिलों के सूरजमुखी उत्पादकों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

यहां बता दें कि हैफेड द्वारा स्थापित की जाने वाली सूरजमुखी तेल मिल स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन ढूंढने के लिए जिला प्रबंधक हैफेड कुरूक्षेत्र, कार्यकारी अभियंता (मुख्यालय) हैफेड व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा सबसे पहले गांव डीग में जमीन की तलाश की गई थी। ग्रामीणों द्वारा सहमति नहीं बनने के चलते बिहोली गांव में जमीन देखी गई। इसपर भी कोई सहमति नहीं बनी तो कमेटी ने अजराना कलां में मार्किट कमेटी के सबयार्ड के पास उपयुक्त जमीन तलाशी, जिसको खरीदने की मंजूरी सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा द्वारा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top