Assam

कामरूप (मेट्रो) में प्रथम विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न

कामरूप महानगर, 14 अक्टूबर, 2025
कामरूप महानगर, 14 अक्टूबर, 2025

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से आज “शुश्रूषा सेतु” शीर्षक के तहत प्रथम विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस शिविर का उद्घाटन गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी और न्यू गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर कामरूप (मेट्रो) के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन, जिला विकास आयुक्त पारिजात भुइंया, तथा न्यू गुवाहाटी के उपजिला आयुक्त अरुंधति मिपुन भी उपस्थित थीं।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोर-किशोरियों में प्राथमिक रोगों की पहचान और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।

शिविर में कुल 2336 बच्चे और किशोर-किशोरियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कीं। इनमें से 154 को उन्नत चिकित्सा उपचार हेतु गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया।

शिविर में बाल रोग, हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, त्वचा रोग, स्नायु रोग, नेत्र एवं दंत रोग, बच्चों के विकास संबंधी विलंब, अस्थि रोग आदि मिलाकर 50 से अधिक बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श की व्यवस्था की गई थी।

इसके अतिरिक्त उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की निःशुल्क जांच, साथ ही योगासन और स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शिविर में आभा कार्ड निर्माण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top