
फिरोजाबाद,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला फिरोजाबाद में थाना नगला खंगार पुलिस टीम ने रविवार को गैंगस्टर संतोष उर्फ पप्पू की 60 लाख 3 हजार आठ सौ अस्सी रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है।
क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिमेष कुमार ने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार गंभीर अपराध कारित कर अवैध चल, अचल संपत्ति अर्जित की है। अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू पर गंभीर अपराधों से सम्बन्धित डेढ़ दर्जन अभियोग दर्ज हैं। वह थाना अरांव का गैंगस्टर अभियुक्त है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। इससे पहले 16 जनवरी 2024 को उसकी 9 करोड़ 97 लाख 9 हजार 6 सौ अवैध संपत्ति कुर्क की गई थी।—————–
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
