CRIME

फिरोजाबाद : 50 लाख के मादक पदार्थ संग दो तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए तस्कर

फिरोजाबाद, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जिले के थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ यूनिट आगरा की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 50 लाख की मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त पकड़ी है। दो तस्कर गिरफ्तार किए गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी करके बिहार से डोडा पोस्त लादकर हरियाणा ले जा रहे अन्तरराज्यीय गैंग के दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरियाणा राज्य के पलवल निवासी मुसलम खाँन और बिहार के ग्राम हरनाही निवासी बलराम कुमार के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 120 कि.ग्रा डोडा पोस्ता, एक ट्रक तथा मादक पदार्थ को छिपाने मे प्रयोग किये जा रहे कार्बन के बोरियों को बरामद हुई है।

पूछताछ में अभियुक्ताें ने बताया है कि य़ह मादक पदार्थ उनके गैंग के लीडर ज्ञानी द्वारा गया बिहार से लादा गया था। जिसे गैंग के मुख्य सदस्य असलम निवासी पलवल हरियाणा को दिया जाना था जो फुटकर मे बिक्री करता है।

एएसपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है। पकड़े गए तस्करों के तार अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग से जुड़े हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजा गया है। वांछित अभियुक्त असलम खान हरियाणा व ज्ञानी सिंह बिहार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top