Haryana

सोनीपत: अगवानपुर में 20 लाख से पक्की होगी फिरनी:देवेंद्र कादियान

सोनीपत:  अगवानपुर में विकास कार्यशुभारंभ के अवसर पर विधायक देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर के गांव अगवानपुर में 20 लाख रुपए की लागत से एक हजार

फुट लंबी और 35 फुट चौड़ी फिरनी का रास्ता बनेगा कार्य का शिलान्यास विधायक देवेंद्र

कादियान ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर किया गया। यह फिरनी भोगीपुर रोड से भी जुड़ती

है और इसके बन जाने से लगभग 300 घरों को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए बताया कि यह फिरनी

बीते 15 वर्षों से जर्जर थी और विशेषकर बारिश में परेशानी बढ़ जाती थी। शिलान्यास के

मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश

दिए। विधायक कादियान ने कहा कि गन्नौर हलके में समान रुप से विकास कार्य जारी हैं और

गांवों में शहरी तर्ज पर विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। पंचायतों की मांगों में

वे कार्य सर्वोपरि माने जाते हैं जिनका सीधा लाभ आमजन को मिले। सरपंच मंजीत कुमार ने

कहा कि फिरनी की हालत अत्यंत खराब थी, जिससे ग्रामीण लंबे समय से जूझ रहे थे। अब इसके

निर्माण से उन्हें राहत मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामचंद्र, ब्लॉक समिति चेयरमैन

अनिल कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top