सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । खरखौदा के गांव खांडा में दुकान से जुड़ी पुरानी रंजिश को
लेकर एक आढ़ती और उसके साथी पर शनिवार की रात को जानलेवा हमला किया गया। मोटरसाइकिल
सवार तीन युवकों ने दो बार फायरिंग की, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे हैं। गोली दुकान की दीवार
में जा लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।
पीड़ित राहुल ने थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि वह
अनाज मंडी में आढ़ती है। करीब दो वर्ष पहले अशोक उर्फ गोलू और ऋषिपाल के बीच सड़क किनारे
दुकानों को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गोलू जेल गया। बाद में ऋषिपाल ने वही दुकानें
राहुल और उसके मित्र संदीप को बेच दी, जिससे गोलू रंजिश रखने लगा।
28 जून की रात को
राहुल और संदीप दुकान के बाहर बैठे थे, तभी गोलू अपने दो साथियों के साथ सेहरी गांव
की ओर से मोटरसाइकिल पर आया और देसी कट्टे से फायरिंग की। कुछ दूर जाकर वह वापस लौटा
और फिर से फायरिंग की। एक गोली दुकान की दीवार में लगी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एएसआई मनीष मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को
बुलाया गया। खरखौदा थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस
उनकी तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
