CRIME

सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से भंडारा कार्यक्रम में चली गोली,पांच घायल

औरैया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के गोपाल वाटिका के पास सोमवार को एक भंडारा कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से गोली चल गई। इस हादसे में कुल पांच लाेग घायल हाे गए। घायलाें में दाे की हालत गंभीर है।

धूपकरी स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से कैश लेकर लौट रही एक सिक्याेरिटी कंपनी की वैन बेला पहुंची। इसी दौरान वैन सवार सिक्योरिटी स्टाफ गोपाल वाटिका के सामने चल रहे भंडारे में प्रसाद खाने के लिए रुक गए। वैन में तैनात गनमैन सुभाष पाण्डेय से इस दाैरान डबल बैरल बंदूक गाड़ी की सीट पर रख दी और खुद प्रसाद खाने चले गए। इसी बीच एक सहकर्मी ने गाड़ी की जैसी ही खिड़की खोली, वैसे ही बंदूक जमीन पर गिर गई और उससे

गाेली चल गई। गाेली चलने से भंडारे में आए शिवकुमार, आशीष, ओजस पाण्डेय समेत पांच लाेग घायल हाे गए।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। वैन में इस समय कोई नकद राशि नहीं थी। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top