-रोहित के पीठ में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी
रेवाड़ी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के रेवाड़ी के बदमाश रोहित पर शनिवार को घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। स्कूटी पर आए बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली कालिया की पीठ में जा लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। कालिया को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
शहर के मोहल्ला भजन का बाग का रहने वाला 39 वर्षीय रोहित उर्फ कालिया जीता गैंग से जुड़ा रहा है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ घर पर ही रह रहा था। उस पर काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह 13 साल बाद इसी साल फरवरी माह में जेल से छूटा था। इसके बाद उस पर एक प्राॅपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा। प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने छह माह पहले कालिया को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसका सिर मुंडवाने के बाद स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
