
सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत की इंदिरा कॉलोनी में रविवार की देर रात गोली चलने
की घटना से सनसनी फैल गई। चावल-छोले की रेहड़ी लगाने वाले सौरव के हाथ में गोली लग
गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय उनके बेटे का जन्मदिन मनाया जा
रहा था और पटाखे चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात सौरव घर के बाहर बाइक खड़ी कर
रहे थे, तभी पड़ोसी मनोहर लाल के घर से एक व्यक्ति आया और सौरव के हाथ में गोली मारकर
फरार हो गया। गोली लगते ही सौरव की पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया मगर डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे खानपुर मेडिकल रेफर
किया, लेकिन परिवार निजी अस्पताल ले गया। सौरव और 62 वर्षीय मनोहर लाल के बीच पहले
भी मामूली कहासुनी हो चुकी थी। वारदात के दिन पटाखों के दौरान विवाद फिर बढ़ गया और
गोली चला दी।
घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य
जुटाए। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की
जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
