Jharkhand

बार में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

आरोपित की तस्वीर

रांची, 07 अगस्त (हि.स. )। हरमू रोड स्थित गौशाला चौक के पास ग्रैविटी बार में बुधवार की रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने निजी सुरक्षा गार्ड राहुल कुमार को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार राहुल के पास से एक रिवाल्वर और 21 जिंदा गोली भी बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि ग्रैविटी बार में बुधवार की रात भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद निजी गार्ड ने फायरिंग कर दी। गोली चलने से बार में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top