Haryana

फरीदाबाद में आपसी रंजिश में घर में घुसकर गोलीबारी और तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

फरीदाबाद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद जिले के डबुआ-गाजीपुर रोड पर आपसी रंजिश के चलते कमल भड़ाना और उसके पांच साथियों ने आकाश के घर में घुसकर गोलीबारी और तोड़फोड़ की। पुलिस ने सूचना पर क्राइम ब्रांच और डबुआ थाना पुलिस के साथ जांच शुरू की, हालांकि अभी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डबुआ का गाजीपुर रोड निवासी आकाश करीब पांच महीने पहले जेल में बंद था। जेल में उसका कमल भड़ाना नाम युवक के साथ झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर दोनों के बीच रंजिश पनप गई थी। कुछ महीने बाद आकाश जेल से बाहर आ गया। हाल ही में कमल भड़ाना भी जेल से छूटकर आ गया। जेल से बाहर आने के बाद सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे कमल भड़ाना अपने पांच साथियों के साथ आकाश के घर पर पहुंचा और घर पर गोलियां चला दीं। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपित घर की छत से अंदर घुसे थे। आरोपिताें ने घर पर दो गोलियां चलाईं और तोड़-फोड़ भी की। जिसके बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित रह गए। —-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top