
अजमेर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में एनडीए की सरकार व भाजपा की प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी के अजमेर शहर जिला पदाधिकारियों और कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं में अजमेर के मुख्य चौराहों पर एकत्र होकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार प्रसार कर दो माह बाद लौटे अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन ने इस जीत को बिहारवासियों द्वारा विकास, सुशासन और स्थिरता पर जताए गए अटल विश्वास का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस जनसमर्थन के पीछे भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत लगी। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास रफ्तार पकड़ रहा है और इसी का सुपरिणाम है की बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को मिला अपार समर्थन आने वाले समय में बिहार के समग्र विकास को नई गति और नई दिशा प्रदान करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष