किश्तवाड़ 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
किश्तवाड़ के हस्ती क्षेत्र में तड़के हुए सड़क हादसे का एक और पीड़ित जिंदगी की जंग हार गया। सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बरशल्ला ठाठरी, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे, इलाज के लिए जीएमसी जम्मू ले जाए जाते समय डोडा के पास दम तोड़ बैठे।
सुमित कुमार फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभाग में फ़ायरमैन के रूप में कार्यरत थे और एडी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज कार्यालय किश्तवाड़ में तैनात थे। वर्ष 2020 में सेवा जॉइन करने वाले सुमित की असमय मौत से विभाग में शोक की लहर है। विभागीय कर्मचारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इधर, हादसे के दौरान चेनाब नदी में गिरे वाहन के लापता चालक की तलाश लगातार जारी है। जेकेएसडीआरएफ, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, रेड क्रॉस तथा स्थानीय एनजीओज़ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता