Uttar Pradesh

मुरादाबाद में बिके 40 करोड़ से अधिक के पटाखे

दीपावली पर आतिशबाजी फुलझड़ी छोड़तेलोग।

मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर इस बार मुरादाबाद में लगभग 40 करोड़ रूपये की आतिशबाजी हुई। महानगर में पटाखा बेचने के लिए छह स्थान निर्धारित किए गए थे। इसमें राजकीय पॉलीटेक्निक कांठ रोड, मंडी समिति लाइनपार, खुशहालपुर स्थित ब्रेड फैक्टरी, पारकर कॉलेज स्टेशन रोड, बुद्धि विहार सर्किट हाऊस के पीछे, बुद्धि विहार जनसभा ग्राउंड पर पटाखों की बिक्री हुई थी। इस सभी स्थानों पर लगभग 40 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार हुआ है।

सोमवार को दीपावली के पावन पर्व दिन ढलते ही आतिशबाजी शुरू हो गई, जो देर रात्रि तक जारी रही। अंधेरा होने के साथ ही आतिशबाजी तेज हाेती गई। राकेट और रंग बिरंगे पटाखों की सतरंगी रोशनी से आकाश में इंद्रधनुषी छटा छा गई। तेज आवाज के पटाखे फाेड़ने से पहले लोगाें के हाथ कानों तक पहुंच जाते। ये नजारा देख बच्चे उत्साहित होकर चिल्लाने लगते। फुलझड़ी और चरखी बच्चों को आकर्षित करती रही। हालांकि लोगों ने कई दिन पहले और दिवाली के दिन भी पटाखे खरीदे मगर आखिरी समय तक भी और अच्छा और बड़ा बम खरीदने के धुन में पटाखों के बाजार पहुंचते रहे, जिससे पटाखों के बाजार गुलजार रहे।

मुरादाबाद में पटाखों के थोक विक्रेता नवीन गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद में इस बार 40 करोड़ रूपये से अधिक के पटाखे बिके हैं। पिछले साल पीतलनगरी में लगभग 30 करोड़ रूपये से अधिक के पटाखे बिके थे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top