
हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेत की डोल को लेकर चली आ रही रंजिश में युवक ने पड़ोसी के घर में आग लगायी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबित 8 सितम्बर को जनपद के झबरेड़ा थाना पुलिस को 112 के माध्यम से देर रात क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में एक घर मे आग की सूचना मिली। मौके पर तीन अलग-अलग कमरों में एक साथ आग के कारण वहसंदेह होने पर थानाध्यक्ष झबरेडा ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। टीम को मौके से एक जोडी प्लास्टिक की चप्पल, माचिस व ईख की सूखी पत्तियां बरामद हुईं।
मामले के खुलासे में जुटी पुलिस पूछताछ में रजनीश पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। रजनीश ने बताया कि वह और पीडि़त मकान मालिक आकाशदीप पड़ोसी हैं। आकाशदीप द्वारा 2-3 साल पहले कई बार समझाने के बाद भी रजनीश के खेत की डोल काटने, छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करने व कुछ समय पहले रजनीश द्वारा अपने घर के बाहर दुकान बनाने पर विरोध करने पर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।
बदला लेने के लिए रजनीश ने आकाशदीप के घर पर ईख की पत्तियां इकट्ठा कर तीनों कमरो मे आग लगा दी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगो ने उसे कूदते हुए देख लिया। इस दौरान आरोपित की चप्पल भी बरामदे में छूट गयी। लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपित खुद भी गांव वालों के साथ आग बुझाने चला गया।
मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
