हरिद्वार, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद के रुड़की में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के मंदिर में रखे दिए से अचानक आग लग गई। घर में आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जिसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली। आग लगने से घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गोल्डन हाउसिंग सोसायटी न्यू आदर्श नगर में योगेंद्र मेहंदीरता अपने घर में दीपावली के दिन पूजा की थी। पूजा के दौरान उन्होंने मंदिर में दिया जलाया था। जिसके बाद अचानक मंदिर में रखे दिए के कारण आग लग गई। आसपास के कपड़ों ने आग पकड़ ली। वहीं, आग लगत देख परिजनों ने शोर मचा दिया, शोर की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल रूप लेने लगी।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से फायर एक्सटिंग्विशर आदि चलकर उक्त आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया। इसी के साथ आग को फैलने से भी रोक लिया गया। आग लगने से मंदिर और घरेलू सामान जल गया, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला