Assam

मालीगांव जामा मस्जिद की छत पर लगी आग, अस्थायी ढांचा जलकर खाक

गुवाहाटी के मालीगांव जामा मस्जिद की छत पर लगी आग का दृश्य

गुवाहाटी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम की राजधानी गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में स्थित जामा मस्जिद की छत पर रविवार की रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में मस्जिद की छत पर बना एक अस्थायी ढांचा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घनी आबादी वाले क्षेत्र में अचानक छत से आग की लपटें और काला धुआं उठता देख लोग घबरा गए। तुरंत फायर ब्रिगेड और आपात सेवाओं को सूचना दी गई।

दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को समय रहते काबू में कर लिया, जिससे यह आसपास के हिस्सों में फैलने से बच गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि घटना की वास्तविक वजह और नुकसान का आकलन किया जा सके।

मस्जिद समिति और स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता जताई है और प्रशासन से क्षेत्र के सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा जांच कराने की मांग की है।

वहीं, अग्निशमन विभाग ने आसपास के इलाकों में सभी भवनों के विद्युत तंत्र की तत्काल जांच कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top