Punjab

लुधियाना के गुरुद्वारा झाड़ साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप हुए अग्नि भेंट

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के लुधियाना जिले में गांव गुरुद्वारा झाड़

साहिब में बीती रात आग लगने की घटना में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप आग की

भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गुरुद्वारा

प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरजतिंदर सिंह के अनुसार एसी का कंप्रैसर फटने के कारण

अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास की संगत व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

के सदस्य मौके पर पहुंचे। गुरु मर्यादा के अनुसार पावन स्वरूपों की संभाल की गई।

इस घटना के बारे में एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी तथा तख्त केसगढ़ साहिब

के प्रबंधकों को सूचित कर दिया गया है। उनके आदेशानुसार गुरुवार की सुबह पांच सिंह

साहिबानों की डयूटी लगाकर गुरु मर्यादा के तहत अग्नि भेंट हुए स्वरूपों को आज

गोविंदवाल साहिब भेजा गया। इस घटना के बाद सिख संगत में गहरा रोष है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top