Madhya Pradesh

दमोह : दो पक्षो के विवाद में देशी माउजर से फायर, बाल बाल बचे लोग

दमोह- विवाद देशी माउजर से फायर,बचे लोग,प्रकरण दर्ज

दमोह, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले हटा नगर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में विवाद,मारपीट के दौरान देशी माउजर से गोली चलने से हडकंप मच गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बाल बाल बच गये। घटना बुधवार देर रात्रि की है जहां दो पक्षों में हुये विवाद ने एक बडा रूप ले लिया।

पुलिस के अनुसार हटा थाना क्षेत्र के दमोह नाका की घटना,जितेंद्र अहिरवार निवासी बरोदा सिमरी हाल निवासी चंडी जी वार्ड का विवाद विवेक, अक्षय एवं धर्मेंद्र अठ्या निवासी हिनोता सकोर से पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया गया है। जितेंद्र अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित अन्य पर बीएनएस की धारा 296,115 (2 ),351 (2),125 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top