Haryana

शार्ट सर्किट से कंपनी में लगी आग, मशीनें जलकर हुई राख

आगजनी के बाद कंपनी का दृश्य

फरीदाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद के थाना डबुआ क्षेत्र के अन्तर्गत टेक्नो ब्राइट कंपनी में शनिवार देर रात आग लग गई। कंपनी के अंदर लोहे पर जंग रोकने के लिए मशीन द्वारा केमिकल वाला तेल लगाया जाता है। फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हादसे के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। नगला पार्ट-2 गाजीपुर रोड स्थित टेक्नो ब्राइट कंपनी के कर्मचारी सुमित ने बताया कि वह कंपनी के ऊपर बने अपने कमरे में जा रहे थे, तो उन्होंने कंपनी के अंदर से तेज धुआं निकलता देखा। जब अंदर जाकर देखा तो लोहे पर केमिकल वाला तेल लगाने वाली मशीन में आग लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और कंपनी मालिक को सूचना दी। सुमित ने यह भी बताया कि रात के समय कंपनी में कार्यरत सभी वर्करों की छुट्टी हो जाती है और सिर्फ एक गार्ड गेट पर मौजूद रहता है, जिसे भी आग की भनक नहीं लगी थी। आग लगने के कारण मशीन में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की दो गाडिय़ां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से केवल मशीनें जल गई, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पूरा परिसर धुएं से भर गया था, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने के कारण नुकसान सीमित रहा। थाना डबुआ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही थाने से दो पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। दमकल विभाग के साथ मिलकर आग को नियंत्रित किया गया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। कंपनी में उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। केवल मशीनों को नुकसान हुआ है।—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top