RAJASTHAN

टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, दो जिंदा जले

Accident

जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के निकट दूदू में नेशनल हाईवे 48 पर गुरुवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए।हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया।

दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर पड़ासोली के पास सुबह एक ट्रक ने अचानक आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में आग लग गई और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के दौरान ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति ट्रक के केबिन में फंस गए और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top