शिमला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर बालूगंज थाना अंतर्गत तारादेवी में एक टायर की दुकान में अचानक आग लगने से यहां करीब 33 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। यह आग शुक्रवार प्रात: करीब 4 बजे तारा देवी नजदीक गोयल मोटर के पास एक टायर की दुकान में लग गई, जिसकी सूचना गोयल मोटर से दुकान वाले को टेलीफोन द्वारा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ धुआं और लपटें उठीं और कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मदद के लिए इधर-उधर दौडऩे लगे। उसके पश्चात दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। करीब 4.35 बजे प्रात: पुलिस व फायर ब्रिगेड मौका पर पहुंची उस समय मौका पर स्थानीय लोगों ने तथा फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक विशाल पुत्र शिव प्रकाश गांव मोहरा, डाकघर शोघी, तहसील व जिला शिमला ने बताया कि इसकी दुकान में करीब 8/9 लाख की मशीनरी व 23 /24 लाख के टायर जलकर नष्ट हो गए है, जिसमें करीब 32/33 लाख का नुकसान होना पाया जा रहा है। आगजनी में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, असल कारणो का पता जांच के बाद पता चलेगा।
आग की सूचना मिलते ही कच्ची घाटी घोड़ा चोकी व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि पीडि़त परिवार को तुरंत उचित राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वह अपने कारोबार को दोबारा खड़ा कर सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचता तो आग आस-पास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
