West Bengal

चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

मुर्शिदाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी थाना अंतर्गत मोरग्राम से सटे दोहलमोर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सोमवार सुबह एक सरकारी बस भीषण आग में जलकर खाक हो गई।

हालांकि, आग लगने से पहले ही चालक सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मोरग्राम से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दूसरी लेन पर दोतरफा यातायात चल रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक सरकारी बस ब्रह्मपुर से फरक्का की ओर तेज़ गति से जा रही थी। जब बस मोरग्राम से गुज़र रही थी और दोहलमोर से सटे इलाके में थी, तो बस चालक को अचानक कुछ यांत्रिक समस्याएं दिखाई दीं और इंजन से काला धुआं निकलने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में कुछ खराबी आ गई थी और ड्राइवर ने उसे राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास रोक दिया। कुछ ही पलों में बस में आग लग गई। बस में सवार सभी यात्री किसी तरह दरवाजों और खिड़कियों से बाहर कूद गए।

अमल कर्मकार नामक एक बस यात्री ने बताया कि मोरग्राम मोड़ पार करने के बाद, बस ड्राइवर ने चिल्लाकर सभी को जल्दी से बस से उतरने को कहा। पहले तो हममें से किसी को कुछ समझ नहीं आया। बाद में, जब हम बस से उतरे, तो देखा कि पल भर में बस आग की लपटों में घिर गई थी।

आग लगने के समय बस में लगभग 40-45 यात्री सवार थे। स्थानीय निवासियों ने सड़क किनारे स्थित जलाशय और पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि बस के टायर एक के बाद एक फटने लगे, इसलिए किसी की भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई।

सागरदिघी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ी ने बस पर पानी डालकर उसे ठंडा करना शुरू कर दिया है। इसके बाद, क्रेन की मदद से बस के मलबे को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया जाएगा। शुरुआती जाँच में पुलिस का अनुमान है कि आग यांत्रिक कारणों से लगी। बस के टैंक में ईंधन ज़्यादा होने के कारण पूरी बस बहुत जल्दी जलकर राख हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top