Jharkhand

झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग

घटनास्थल की तस्वीर

रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह आग डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी, जिससे वहां रखी वायर केबल और अन्य उपकरण जल गए। आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया।

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। डाटा सेंटर में आग लगने की घटना से 40 कंप्यूटर और 10 एसी पूरी तरह से जल गए है। अन्य नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। कई महत्वपूर्ण कागजात की भी जलने की सूचना है।

आग कैसे लगी इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां आग लग चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top