मुंबई 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार की देर शाम को झोपड़पट्टी के बिजली केबिन मीटर में आग लग गई, जिसने 7 से 8 झोपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ली डिपो के सामने स्केयर्ड हार्ट स्कूल के पास महाकाली नगर में शॉर्ट सर्किट के कारण मीटर केबिन में आग लग गई। आग लगते ही लोगों ने अपना घर खाली कर दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी,पुलिस, बेस्ट इलेक्ट्रिक व मनपा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है और ठंडा करने का काम जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
