
लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में मुन्नू खेड़ा सदरौना स्थित सुशील कुमार के नमकीन के गोदाम में शनिवार की सुबह लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस आग में लाखों रूपये का माल जलकर स्वाहा हो गए।
फायर स्टेशन आलमबाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि एक नमकीन गोदाम में आग की सूचना मिलते ही दो फायर टैंकर को घटनास्थल भेजा गया। भयंकर आग काे हौज पाइप लगाकर बुझाना शुरू किया गया। इस बीच एक और टैंकर आग की विकरालता काे देखते हुए और बुलाया गया। काफी प्रयास से सभी यूनिटों ने आग को पूरी तरह से बुझाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कार्य के बाद जानकारी की गई ताे पता चला है कि नमकीन गोदाम सुशील कुमार का है। गोदाम को शौक्कित गुप्ता से किराये पर लिया गया है। नमकीन गाेदाम के मालिक के अनुसार उनका लाखों का नुकसान हुआ है। शेष कार्यवाही पारा थाना की पुलिस कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
