West Bengal

नर्सिंग होम में आग लगने से मची अफरा-तफरी

नर्सिंग होम में लगी आग

सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के तिलक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। घटना की सूचना पर पानीटंकी चौकी की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, छत पर लगे सोलर पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं उठने लगा। जिसके कुछ देर बाद आग की चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गई। आग लगने की खबर फैलते ही मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।

दमकल विभाग की तरफ से बताया गया कि शॉर्ट सर्किट छत पर लगे सोलर पैनल में आग लगी थी। आग फिलहाल काबू में है। घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top