
सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के पूर्व विवेकानंद पल्ली संलग्न दुध मोर इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कम मच गया। आग बहुमंजिला इमारत में स्थित पीजी हॉस्टल में लगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर स्थानीय लोगों ने उक्त पीजी हॉस्टल से धुआं निकलते देखा। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का कई सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के समय पीजी में कोई नहीं था। जिससे एक बड़ा घटना होने से बच गया।
दमकल विभाग के अनुसार, आग एसी के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। सूचना मिलने पर पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
