Haryana

जींद : प्लास्टिक सामान के गोदाम में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

जानकारी देते हुए पवन।

जींद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गांव अमरहेड़ी के निकट प्लास्टिक सामान के गोदाम में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां, डायल 112 कर्मी तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम मालिक को लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका था।

गांव अमरहेड़ी के निकट कैथल रोड पर पवन ने प्लास्टिक सामान का गोदाम खोला हुआ है। यहां प्लास्टिक की दूध की टंकी, प्लास्टिक का सारा सामान रखा हुआ था। जिसे सेल किया जाता था। रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। दुकान से धुआं उठाता देख आसपास लोगों ने अपने पास मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई।

बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गोदाम संचालक पवन ने बताया कि आग की इस घटना से उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। आग किस वजह से लगी है, इसका पता नही चलपाया है। पवन ने यहां दस साल से किराये पर शोरूम ले रखा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top