हावड़ा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के डोमजुड़ इलाके में शुक्रवार देर रात एक लोहे की फैक्ट्री में आग लग गई।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली के दौरान पटाखा फोड़ने से निकली चिंगारी फैक्ट्री परिसर में जा पहुंची, जिससे आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान फैक्ट्री में रखा एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग तेजी से फैल गई और पूरा कारखाना लपटों में घिर गया। आसपास के इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के करीब दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं। लोगों के अनुसार, दमकल की देरी से आग पर काबू पाने में और कठिनाई हुई। नाराज स्थानीय लोगों ने खुद ही पानी की बाल्टियां और पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के सटीक कारण की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय